28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा व बरियारपुर में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : बरियारपुर एवं धरहरा में निकली कलश शोभा यात्रा प्रतिनिधि, धरहरा/बरियारपुर धरहरा एवं बरियारपुर प्रखंड के झौआ बहियार में गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें दर्जनों की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया. जो माथे पर कलश लेकर गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. […]

फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : बरियारपुर एवं धरहरा में निकली कलश शोभा यात्रा प्रतिनिधि, धरहरा/बरियारपुर धरहरा एवं बरियारपुर प्रखंड के झौआ बहियार में गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें दर्जनों की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया. जो माथे पर कलश लेकर गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. प्रखंड के मोहनपुर गांव स्थित बजरंगवली के प्रांगण में गुरुवार को पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 101 कन्याओं ने सर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से काली स्थान धरहरा होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हुई. भागलपुर के आचार्य छोटू मिश्र द्वारा वैदिक पूजन, हवन एवं पाठ किया गया. प्रवचनकर्ता डॉ चित्रधर झा महाराज ने कहा कि जीवन में वैराग्य एवं त्याग के महत्व को जानकार लोग अपराध व देश पर नियंत्रण पा सकते है. आज समाज में विषमता एवं छुआछुत की भावना से क्रांति हुई है. जिसका बुरा प्रभाव समाज पर रहा है. उन्होंने दरिद्रता एवं इंद्रियों की चंचलता के कारण अपराध की वृद्धि होना बताया. गिरिराज रास लीला मंडली द्वारा बाल कृष्ण रूप लीला प्रस्तुत की गयी. इधर बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार झौवाबहियार पंचायत चार दिवसीय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा सह 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर गुरुवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा प्रज्ञा पीठ से निकल कर नवटोलिया, माणिक मंडल टोला, प्रेम टोला, गढि़या चौक होते हुए यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हुआ. जहां कलश पूजन व आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व रामचंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार शर्मा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें