28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य शरीर पाने की सार्थकता सत्संग में निहित

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सत्संग करते नरेंद्र बाबा प्रतिनिधि , जमालपुरनयागांव ठाकुरवाड़ी रोड में सोमवार को संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता स्वामी नरेंद्र बाबा थे. इस अवसर पर स्तुति-प्रार्थना, संत-मत वाणी पाठ, भजन तथा प्रवचन के कार्यक्रम किये गये. स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि मानव शरीर बड़े भाग्य […]

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सत्संग करते नरेंद्र बाबा प्रतिनिधि , जमालपुरनयागांव ठाकुरवाड़ी रोड में सोमवार को संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता स्वामी नरेंद्र बाबा थे. इस अवसर पर स्तुति-प्रार्थना, संत-मत वाणी पाठ, भजन तथा प्रवचन के कार्यक्रम किये गये. स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि मानव शरीर बड़े भाग्य से प्राप्त होता है. ईश्वर की भक्ति करने में ही मनुष्य शरीर पाने की सार्थकता है. जैसे नदी पार करने के लिये नाव की आवश्यकता होती है, उसी तरह इस संसार रूपी भव-सागर को पार करने के लिये मनुष्य तन की जरूरत है. जिसके लिये कुशल केवट केवल सद्गुरु ही होते हैं. उन्होंने कहा कि संतमत सत्संग में ज्ञान योग युक्त ईश्वर भक्ति का प्रचार होता है. सत्संग में ज्ञान रूपी अमृत की वर्षा होती है. जो सत्संग करते हैं, उनकी अधोगति कभी नहीं होती. सत्संग का सुख मोक्ष के सुख से भी बढ कर है. मौके पर शिवनारायण मंडल, डॉ. ओम प्रकाश चौरसिया, परमानंद मंडल, राजन कुमार चौरसिया, ओम प्रकाश मंडल तथा गणेश साह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें