प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर एसपी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को खड़गपुर व शामपुर सहायक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खड़गपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 5 लोगों को जेल भेजा. जबकि दो को जमानतीय वारंट होने के कारण थाने से जमानत दे दी गई. वहीं शामपुर पुलिस ने हत्याकांड के एक अभियुक्त सहित तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि प्रसंडो के पूरन पासवान, रमनकाबाद के छंगुरी मंडल एवं दिलीप कुमार को भेजा गया है. गंगटी गांव से गिरफ्तार किये गये दिलीप बिंद, कैलाश साह, अर्जुन साह को भी थाना से जमानत दे दी गयी. वहीं खड़गपुर पुलिस ने प्रसंडों गांव में अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और शराब विक्रेता वीरेंद्र चौधरी व मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे आवकारी विभाग को सौंप दिया गया. दूसरी ओर शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विगत दस वर्षों से फरार चल रहे हत्याकांड के अभियुक्त लोहरा लक्ष्मीपुर निवासी जोगी पासवान एवं तीन अन्य वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
विभिन्न मामलों में शामिल अभियुक्त व वारंटी गिरफ्तार
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर एसपी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को खड़गपुर व शामपुर सहायक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खड़गपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 5 लोगों को जेल भेजा. जबकि दो को जमानतीय वारंट होने के कारण थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement