कांग्रेस के जिला सदस्यता अभियान समिति के समन्वयक सौरभ निधि ने कहा कि देश की जनता अति संवेदनशील है. भाजपा के झूठे वादों एवं पूंजीपतियों के सर आंखों पर बिठाने वाले पीएम को मफलर वाला केजरीवाल ने धूल चटा दिया. भाजपा आज विपक्ष के लायक भी दिल्ली विधानसभा में नहीं रही.
कांग्रेस के मुंगेर विधान सभा अध्यक्ष तुषार, कांग्रेस नेता प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की बुरी हार ने साबित कर दिया कि अब उनकी झूठ नहीं चलेगी. जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, महासचिव मनोरंजन मजूमदार व बीडीओ सिंह, प्रीतम सिंह, प्रो सुधीर कुमार ने आम आदमी पार्टी की जीत एवं भाजपा की हार पर हर्ष व्यक्त किया. नेताओं ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा की हार हुई. वैसी ही हार बिहार में होगी. राजद के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने कहा कि दिल्ली का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी बनाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच सीधा मुकाबला था. जिसमें भाजपा की हवा निकल गयी.
बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव में दिल्ली जैसा ही परिणाम होगा. राजद के प्रदेश स्तरीय नेता अरविंद चौरसिया ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा के झूठ की हार हुई है. हार से साबित हो गया कि भाजपा किस प्रकार झूठ के सहारे सत्ता हासिल करती है. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर गुड्डु ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत पर केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेवारी लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शह को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.