फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सीताकुंड में उमड़ रही भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर सदर माघी मेला के तीसरे दिन भी सीताकुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं अब फर्नीचरों की खरीदारी के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. सीताकुंड पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ वर्तमान समय में फर्नीचरों का एक बड़ा बाजार भी बन गया है. जहां कम से कम कीमतों पर विभिन्न प्रकार के उपलब्ध हैं. गुरुवार को सीताकुंड परिसर में राज्य के विभिन्न जिले से आये श्रद्धालु विभिन्न कुंडों के अद्भुत जल को देख कर काफी अभिभूत हो रहे थे. श्रद्धालुओं ने जहां गरम जल के झरना में स्नान कर लुप्त उठाया. वहीं विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी. सीताकुंड में अब सिर्फ पूजा करने वालों की ही भीड़ नहीं पहुंच रही बल्कि फर्नीचरों की खरीदारी करने के लिए भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लोग इस माघी मेले में लकड़ी से बने समानों की खरीदारी करने से नहीं चुकते हैं. क्योंकि यहां के मेले में बाजार की अपेक्षा सस्ते दर पर लकड़ी के फर्नीचर उपलब्ध हो जाते हैं. यहां पलंग, दीवान पलंग, चौकी, डायनिंग टेबुल, कुरसी, ड्रेसिंग टेबुल, खाट का पौवा सहित दर्जनों तरह के लकड़ी से बने समान मिल रहे हैं. वहीं मेले में पहुंचे लोगों के खाने-पीने की भी अच्छी खासी व्यवस्था है. खासकर झालमुढ़ी व खोइया मुढ़ी यहां का प्रसिद्ध नास्ता है. जिसे लोग बड़े ही चाऊ से खा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सीताकुंड में पहुंचने लगे खरीदार, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सीताकुंड में उमड़ रही भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर सदर माघी मेला के तीसरे दिन भी सीताकुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं अब फर्नीचरों की खरीदारी के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. सीताकुंड पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ वर्तमान समय में फर्नीचरों का एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement