असरगंज: असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव की 25 वर्षीया महिला गंगा देवी की पीट-पीट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पति रामदेव यादव द्वारा इस संबंध में असरगंज थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राप्त समाचार के अनुसार मृतका के पति ने हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोनई मुहल्ला निवासी पलटू सिंह के पुत्र अमर सिंह, असरगंज थाना क्षेत्र के बड़ी मगरप्पा निवासी अमीर सिंह के पुत्र अनोज सिंह एवं मनोज सिंह के विरुद्ध अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि बीते 2 फरवरी की अहले सुबह उसकी पत्नी इलाज के लिए हवेली खड़गपुर बाजार जा रही थी. इस बीच तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
इसकी सूचना चौकीदार द्वारा हवेली खड़गपुर थाना पुलिस को दी गयी. लेकिन पुलिस के वहां नहीं पहुंचने पर घायलावस्था में ही गंगा देवी किसी तरह घर पहुंची. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में असरगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मृतका के पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं.