मुंगेर: साक्षर भारत कार्यक्रम तथा महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के सभागार हुई. उसकी अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान ने की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम को मिशन के रुप में कार्य को अंजाम दिया जाय.
प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक / केआरपी द्वारा गोद लिये गये पंचायत का संरक्षण करने के साथ विभागीय कार्यों को अधिक जोरदार ढ़ंग से क्रियान्वित कराने की बात कही. उन्होंने गोद लिये गये पंचायत का पूर्ण विवरण विहित प्रपत्र में भर कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एसआरजी वसीम उद्दीन ने टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक नियमित डायरी के अनुरूप कार्य करने की सलाह दी. डायरी में बच्चों एवं महिलाओं को पढ़ाने वाली सारी बातों को डायरी में अंकित करें. जिला कार्यक्रम समन्वयक वेदानंद पाठक ने मासिक भौतिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की. उन्होंने विद्यालय में वितरित किये गये पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.