मुंगेर : इन दिनों मुंगेर में नवसिखिया चालकों को वाहन चलाने पर शायद परिवहन विभाग द्वारा पूरी छूट दे दी गयी है. तभी तो लगातार यात्रियों की जान जा रही है. वहीं एक महीने में दर्जनों लोग घायल हो गये.
विभाग द्वारा यदि कार्रवाई की बात की जाय तो नदारद है. नवसिखिया चालकों को वाहन चलाने की छूट के कारण ही बुधवार को सड़क हादसे में एक की मौत व दो लोग घायल हो गये. बीते माह भी किला परिसर क्षेत्र में ही ऑटो पलटी थी. जिसमें एक की मौत हो गयी थी. मुंगेर शहर में अधिकांश ऑटो का चालक 15 वर्ष से नीचे का ही देखा जा रहा है. जो कि वाहन चलाने में परिपक्व नहीं होने के कारण व अपने मालिक को खुश करने के लिए अधिक ट्रीप लगाने के चक्कर में ऑटो को तेज रफ्तार में हांकता है.
जिसके कारण प्राय: सड़कों पर दुर्घटना घट रही है. समय रहते यदि नवसिखिया चालकों पर जिला प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाया गया तो इसी तरह सड़कों पर यात्रियों की जान जाते रहेगी. कहते हंै पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने बताया कि बिना लाइसेंस वाले व कम उम्र के चालकों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसके दौरान कई चालकों पर जुर्माना भी किया जा चुका है.