28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में भी न कंबल न अलाव की व्यवस्था

प्रतिनिधि , जमालपुरक्षेत्र में पड़ रही हाड़ को जमा देने वाली ठंड और शीतलहर ने पूरे जन-जीवन को परेशान कर रख दिया है. रात तो रात दिन में भी कंपकपा देने वाली सर्दी ने लोगों को हिला कर रख दिया है. शीतलहर ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं दिहाड़ीदार […]

प्रतिनिधि , जमालपुरक्षेत्र में पड़ रही हाड़ को जमा देने वाली ठंड और शीतलहर ने पूरे जन-जीवन को परेशान कर रख दिया है. रात तो रात दिन में भी कंपकपा देने वाली सर्दी ने लोगों को हिला कर रख दिया है. शीतलहर ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं दिहाड़ीदार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामने इस ठंड ने रोजी-रोटी का सवाल पैदा कर दिया है. सबसे खराब स्थिति रिक्शा-ठेला चालकों तथा फुटपाथी दुकानदारों की है. पूरे जनवरी महीने में मात्र दो दिन सूर्य भगवान ने दर्शन दिया है. पहली जनवरी और 15 जनवरी को खिले-खिले धूप ने भले ही दो दिनों के लिए लोगों को राहत पहुंचायी. किंतु गुरुवार से चल रही तेज पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. ऐसे में गरीब गुरुबों को एकमात्र आग का सहारा बचा है. किंतु नगर परिषद या आपदा विभाग द्वारा अब तक शहर के किसी भी भाग में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. रिक्शा चालक शंभू, कपिलदेव, मतलू तथा बनारसी ने शहर में अलाव की व्यवस्था की मांग की है. वहीं वार्ड संख्या 31 के पार्षद सनम कुमार ने कहा है कि पूरे बिहार के नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में गरीबों के लिए कंबल का वितरण व अलाव की व्यवस्था की गयी है. किंतु जमालपुर में अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें