नि:शक्त महादलित नेता शायरा बानो, प्रमिला देवी, खुशबू कुमारी, हीरा पासवान, चंदन कुमार, आसित रेहान, आफताब आलम सहित अन्य ने बताया कि उनलोगों को अबतक जिला प्रशासन द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि उनलोगों ने 31 दिसंबर को ही जिलाधिकारी को कंबल वितरण के संबंध में आवेदन दिया था. जिस पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी को लिखा.
Advertisement
नि:शक्तों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव
मुंगेर: गुरुवार को नि:शक्त महादलितों ने कंबल की मांग को लेकर समाहरणालय का घेराव किया, किंतु उसे बिना कंबल के ही वापस घर लौटना पड़ा. सौ की संख्या में नि:शक्त महादलितों ने कंबल के लिए समाहरणालय से प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाया. किंतु कंबल नसीब नहीं हुआ. एक ओर जहां राज्य सरकार महादलितों के […]
मुंगेर: गुरुवार को नि:शक्त महादलितों ने कंबल की मांग को लेकर समाहरणालय का घेराव किया, किंतु उसे बिना कंबल के ही वापस घर लौटना पड़ा. सौ की संख्या में नि:शक्त महादलितों ने कंबल के लिए समाहरणालय से प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाया. किंतु कंबल नसीब नहीं हुआ. एक ओर जहां राज्य सरकार महादलितों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. वहीं दूसरी ओर मुंगेर जिले के नि:शक्त महादलित एक-एक कंबल के लिए मुहताज हैं.
जब वे लोग सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी विजय कुमार से मिलने गये तो उन्हें कंबल के लिए सदर प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया. वहां पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उनलोगों को पुन: सामाजिक सुरक्षा कोषांग भेज दिया. जिस पर वे लोग परेशान होकर समाहरणालय के मुख्य गेट पर अपनी-अपनी ट्राय साइकिल लेकर जिलाधिकारी का घेराव करने पहुंचे. किंतु वहां के कर्मचारियों द्वारा उन्हें मेन गेट से हटा कर सड़क के दूसरी छोर पर भेज दिया गया. जबकि जिलाधिकारी से उनलोगों की बात नहीं हो पायी.
कहते हैं पदाधिकारी
सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही जिलाधिकारी द्वारा कुछ कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement