मुंगेर : स्नेहा की मौत पर उठ रहे सवाल आत्महत्या या हत्या पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि स्नेहा ने आत्महत्या की थी. एसपी ने कहा कि स्नेहा की मौत सेंटर प्वाइंट होटल में रविवार की रात कमरा नंबर 101 में हुई थी. स्नेहा का शव एक बड़े तौलिया के सहारे बॉक्स के पल्ला से लटका मिला था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करायी गयी. जिसमें मेडिकल बोर्ड ने जो रिपोर्ट दिया उसके आधार पर स्नेहा की मौत फांसी लगाने के कारण दम घुटने के कारण हुई. इस मामले में कोतवाली थाने में यूडी केश दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि युवती से बलात्कार नहीं हुई. क्योंकि वेजिना स्वेव की माइक्रोस्कॉपी विधि से जांच किया गया. जिसमें जीवित अथवा मृत स्र्पम नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि युवती के गर्दन के टिशु की विशेष जांच स्टो–पैथोलॉजिकल टेस्ट के लिए पटना भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का अनुसंधान जारी है. अगर इसमें किसी प्रकार के षड्यंत्र की बात सामने आती है तो पुलिस उस मामले पर भी गहन जांच करेंगी. जब उनसे पूछा गया कि स्नेहा की मौत को परिवार वाले हत्या मान रहे हैं और लिखित शिकायत करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच करेगी.