फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सड़क कीचड़मय प्रतिनिधि . मुंगेरएक ओर जहां सरकार हर गांव में सड़कों का जाल बिछाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर तौफिर दियारावासी कीचड़ व गड्ढ़ों में सड़क तलाशने को विवश हैं. राजनीतिक व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यहां की सड़कें उपेक्षा की दंश झेल रहा है. मय पंचायत के तौफिर गांव में दर्जनों ऐसे पथ हैं जो अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. गांव के हजारों ग्रामीण काफी कठिनाइयों के साथ कीचड़ व गड्ढ़े युक्त पथों पर चलने को विवश हैं. इस गांव के पथों पर न तो जिला प्रशासन का ही ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. सूखे मौसम में जब पथ की यह दुर्दशा है तो बारिश के मौसम में पथों का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्रामीण सुधीर यादव, कारे यादव, संतोष यादव, सत्तो यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मती होना तो दूर की बात सड़क के किनारे नाले का भी निर्माण नहीं है. जिसके कारण घरों से निकलने वाले बेकार पानी सड़क पर जमा होकर कीचड़ की स्थिति उत्पन्न कर देती है. वहीं पथ में बने हुए बड़े-बड़े गड्ढ़े अक्सर राहगीरों को दुर्घटना का शिकार बना लेती है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि अविलंब गांव के सभी पथों का जीर्णोद्धार किया जाय. ताकि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
BREAKING NEWS
कीचड़ में सड़क तलाश रहे तोफिर दियारावासी
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सड़क कीचड़मय प्रतिनिधि . मुंगेरएक ओर जहां सरकार हर गांव में सड़कों का जाल बिछाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर तौफिर दियारावासी कीचड़ व गड्ढ़ों में सड़क तलाशने को विवश हैं. राजनीतिक व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यहां की सड़कें उपेक्षा की दंश झेल रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement