मुंगेर: जिले में ठंड का कहर जारी है और ठंड से लोग कांप रहे हैं. रविवार को यूं तो दोपहर में कुछ देर के लिए लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन किया. किंतु दोपहर बाद फिर वही शीतलहर जारी हो गयी. ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार पड़ रहे […]
मुंगेर: जिले में ठंड का कहर जारी है और ठंड से लोग कांप रहे हैं. रविवार को यूं तो दोपहर में कुछ देर के लिए लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन किया. किंतु दोपहर बाद फिर वही शीतलहर जारी हो गयी. ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
लगातार पड़ रहे ठंड से लोग परेशान हैं.
हर दिन यह आस बंधी रहती है कि तापमान बढ़ेगा. लेकिन स्थिति यथावत है. रविवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा.
ठंड से सर्वाधिक परेशानी रिक्शा, ठेला चालक के साथ ही देहाड़ी मजदूरों को हो रही है. अब तो उनके घर चूल्हे जलने भी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि काम की तलाश में मजदूर दिन भर भटकते रहते हैं. किंतु रोजगार नहीं मिलता. प्रशासनिक स्तर पर जो अलाव की व्यवस्था की जा रही है वह पूरी तरह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है.