मुंगेर: जिला अंधापन निवारण समिति के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा शनिवार को गोयनका धर्मशाला में मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित की गयी. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने किया.
तीन दिवसीय इस शिविर के पहले दिन सांई नेत्रालय पटना के चिकित्सक डॉ सुमन एवं उनके टीम द्वारा 100 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया. उनके सहयोगी के तौर पर एसीएमओ डॉ राकेश, डॉ डीपी यादव, डॉ पंकज, डॉ सन्नी, डॉ रामप्रवेश ने मुख्य भूमिका निभायी. क्लब के अध्यक्ष संजय चमडि़या एवं सचिव हेमंत सिंह ने बताया कि शिविर में रहने एवं खाने की मुफ्त व्यवस्था रोगियों के लिए की गयी है. साथ ही तीन दिनों तक ऑपरेशन शिविर चलाया जायेगा. मौके पर राजन कुमार शर्मा, हेमंत कुमार साह, डेविड बेजामिन, उत्तम शर्मा, कौशल पाठक, ललन ठाकुर, अशोक पटेल मौजूद थे.