प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित खैरा गांव में शुक्रवार को केंद्रीय जल संसाधन विभाग भारत सरकार के भूमि जल आयोग से आये अधिकारियों ने ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में प्रखंड प्रमुख एवं अन्य बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से उन्हें मुक्त किया गया. बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग के भूमि जल आयोग के अधिकारी केए नंबी शुक्रवार को फ्लोराइड प्रभावित खैरा गांव में पानी की शुद्धता एवं जल स्तर की जांच के लिए पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद गांव के स्त्री-पुरुष ने उनके गाड़ी को रोक लिया और जांच से मना किया. गांव की चंपा देवी, नीलू देवी, स्नेहलता, संगीता देवी, अनिल मंडल, अनिल कुमार, सरयुग मंडल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हर दिन कोई न कोई अधिकारी जांच के लिए आते हैं लेकिन शुद्ध पेयजल आजतक उनलोगों को नसीब नहीं हो पाया है. हमलोग पिछले दस वर्षों से अधिकारियों व नेताओं के झांसे में हैं. उन ग्रामीणों ने अधिकारी को भी लौटने से रोक दिया. इस बात की जानकारी जब प्रखंड प्रमुख गौरी देवी को हुई तो पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाया और अधिकारी को मुक्त कराया. आयोग के अधिकारी केए नंबी ने बताया कि हम पानी की शुद्धता की जांच के लिए आये थे और इसकी रिपोर्ट पीएचइडी विभाग के प्रधान सचिव को दी जायेगी.
BREAKING NEWS
खैरा के ग्रामीणों ने जल आयोग के अधिकारी को बनाया बंधक
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित खैरा गांव में शुक्रवार को केंद्रीय जल संसाधन विभाग भारत सरकार के भूमि जल आयोग से आये अधिकारियों ने ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में प्रखंड प्रमुख एवं अन्य बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से उन्हें मुक्त किया गया. बताया जाता है कि जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement