शौचालय व पेयजल की स्थिति बदहाल फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : कुमार रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय प्रतिनिधि , धरहरा आजादी के पूर्व स्थापित कुमार रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय की स्थिति आज जीर्ण-शीर्ण बना हुआ है. विद्यालय में न तो शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय की. शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को समुचित शिक्षा भी नहीं मिल पा रही. इस विद्यालय से पढ़ कर कई लोग डॉक्टर, इंजीनियर व बड़े प्रशासनिक पद पर भी आसीन हुए लेकिन विद्यालय की दुर्दशा यथावत है. विद्यालय में नवम वर्ग में 270, दशम में 229, 11 वीं विज्ञान एवं कला में 121 और 12 वीं में 138 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. पिछले कई वर्षों से सामाजिक विज्ञान में 2, हिंदी एवं विज्ञान में एक-एक शिक्षकों का पद रिक्त है. जबकि माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 13 है. किंतु अधिकांश पद रिक्त हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जर्जर छत व कमरे रहने के कारण ग्राउंड फ्लोर के कमरे में पढ़ाई करनी पड़ती है. वर्ष 2006 में 26 लाख रुपये की लागत से +2 विद्यालय भवन बनाया गया जो उपयोग नहीं होने से धूल फांक रहा है. इतना ही नहीं विद्यालय में न तो समुचित पेयजल की सुविधा है और न ही शौचालय की. जिससे सबसे अधिक परेशानी छात्राओं को होती है. कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की रिक्तियां के संदर्भ में डीइओ को अवगत कराया जा चुका है. विद्यालय की मरम्मती, शौचालय एवं पेयजल निर्माण करने में बहुत ही तकनीकी समस्याएं हैं. यदि शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान दे दें तो छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर जायेगा.
BREAKING NEWS
जर्जर छत के नीचे पढ़ाई करने को विवश बच्चे
शौचालय व पेयजल की स्थिति बदहाल फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : कुमार रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय प्रतिनिधि , धरहरा आजादी के पूर्व स्थापित कुमार रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय की स्थिति आज जीर्ण-शीर्ण बना हुआ है. विद्यालय में न तो शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय की. शिक्षकों की कमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement