फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : जयंती पर उपस्थित प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के विभिन्न संस्थानों में रविवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती धूम-धाम से मनायी गई. इस मौके पर मोहम्मद साहब के उसूलों एवं आदर्शों के बारे में लोगों को बताया गया. साथ ही उनके बताये रास्तों पर चलने की अपील की गयी. ईत्तेहाद कमेटी द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के जयंती पर मजलिस का एहतमाम किया गया. मजलिस की शुरुआत खानकाह रहमानी से आये अफजल रहमानी ने नातिया कलाम से की. मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना असद उल्लाह मजाहरी ने कहा कि आज ही के दिन प्यारे नवी इस दुनिया में आये और अमन व शांति के पैगाम को आम किया. मौके पर मौलाना कलाम कौसर साहब व कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने भी पैगंबर साहब के जीवन पर प्रकाश डाला. मजलिस में कमेटी के अध्यक्ष मो. रब्बानी, सचिव फिरोज आलम, उपाध्यक्ष इमरान खान, सिराजुल हक, मो. आमिर, प्रवेज शादाव सहित अन्य लोग मौजूद थे. हजरत गंज स्थित इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रांगण में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती मनायी गई. कार्यक्रम का शुरुआत हाफिज मो. तौफिक रहमानी ने तिलावत-ए-कुरआन से किया. वहीं खानकाह रहमानी के हदीश उस्ताद मौलाना अब्दुल दैयान रहमानी, प्राचार्य अब्दुल रशीद, मौलवी मो. मोअज्जम रहमानी, मौलवी मो. हसन रहमानी, हाफिज मो. जफर हुसैन रहमानी व मो. मुन्ना ने भी पैगंबर साहब के प्रति अकीदत पेश की. बताया गया कि मोहम्मद साहब का बुनियादी उसूल सच्चाई, इंसाफ व आपसी मोहब्बत था. उनके आदर्शों का जीवन में अनुसरण करना आज के दौड़ में अति आवश्यक है.
BREAKING NEWS
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की मनी जयंती
फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : जयंती पर उपस्थित प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के विभिन्न संस्थानों में रविवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती धूम-धाम से मनायी गई. इस मौके पर मोहम्मद साहब के उसूलों एवं आदर्शों के बारे में लोगों को बताया गया. साथ ही उनके बताये रास्तों पर चलने की अपील की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement