मुंगेर/ जमालपुर: शुक्रवार की रात मुंगेर एवं जमालपुर क्षेत्र में बिजली समस्या उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की शाम हल्की आंधी और बरसात के कारण कई इलाकों में तार टूट गये. जिसके कारण कई क्षेत्र में बिजली की सप्लाई शाम से ही बाधित हो गयी. जबकि कई फीडरों में काम चलने के कारण में भी समस्या उत्पन्न हुई.
बताया जाता है कि खोजा बाजार एवं कस्तूरबा फीडर में काम चलने के कारण बिजली बाधित रही. जिसके कारण कौड़ा मैदान, कासिम बाजार, मकससपुर, बिंदवारा, महद्दीपुर सहित एक दर्जन शहरी क्षेत्र की बिजली रात भर गुल रही. इन क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर बाद ही बिजली आ पायी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर ग्रीड से भी बिजली सप्लाई बंद रही. जिसके कारण नंदलालपुर, कटरिया, शीतलपुर, दरियापुर, शिवगंज सहित एक दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में डूबा रहा.
शनिवार की दोपहर बिजली पुन: चालू हुआ. इधर बांक गांव में विद्युत तार पर बिजली का तार गिरने से उस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बाधित रही. सफियाबाद विद्युत ग्रिड में इंसुलेटर पंक्चर हो गया और तार पांच फिट नीचे चला आया. जिसके कारण शुक्रवार की रात 12 बजे से ही बिजली जमालपुर में गुल हो गयी. शनिवार की दोपहर तार ठीक होने के बाद विद्युत सप्लाई प्रारंभ हो सकी.