27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक करते रालोसपा प्रतिनिधि , जमालपुरनगर युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बैठक कर बाल विकास परियोजना जमालपुर में व्याप्त धांधली की जांच की मांग की. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष छोटू कुमार मालाकार ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रविकांत झा थे.जिलाध्यक्ष ने कहा कि जमालपुर के […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक करते रालोसपा प्रतिनिधि , जमालपुरनगर युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बैठक कर बाल विकास परियोजना जमालपुर में व्याप्त धांधली की जांच की मांग की. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष छोटू कुमार मालाकार ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रविकांत झा थे.जिलाध्यक्ष ने कहा कि जमालपुर के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र खस्ता हाल में है. इसके लिये यहां की सीडीपीओ पूर्ण रूप से जिम्मेवार है. एक ओर सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए काफी धन खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर परियोजना में बैठे लोग मंथली उगाही कर केंद्रों की स्थिति को ऐसा बदहाल कर दिया है कि न तो केंद्रों पर निर्धारित संख्या में पोषाहार के बच्चे उपस्थित रहते हैं और न ही वहां टीएचआर के लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंच पाता है. वरीय अधिकारियों तक शिकायत करने का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है. यदि प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो रालोसपा उग्र आंदोलन पर बाध्य हो जायेगा. प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता शंभु शरण झा एवं उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार स्वर्णकार ने जमालपुर पीएचसी में व्याप्त अनियमितिता पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यहां की एक महिला चिकित्सक पीएचसी के बजाय अपनी निजी क्लिनिक में मरीजों का इलाज करती है. मौके पर नीरज कुमार साह, यशराज,विजय साह, रामजी राम, शिव कुमार दानी, प्रमोद सिंह, रवि पासवान जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें