24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के हाथों किसान बेच रहे धान

असरगंज :सरकारी आदेश के बावजूद प्रखंड में पैक्स द्वारा धान खरीद की कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण किसान धान को बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हैं. जिससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. प्रखंड में इस बार धान की उपज अच्छी हुई. लेकिन धान की बिक्री […]

असरगंज :सरकारी आदेश के बावजूद प्रखंड में पैक्स द्वारा धान खरीद की कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण किसान धान को बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हैं. जिससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. प्रखंड में इस बार धान की उपज अच्छी हुई. लेकिन धान की बिक्री पैक्स पर नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि पैक्स द्वारा धान नहीं खरीदा जा रहा है.

जबकि रबी फसल की बुआई एवं खाद-बीज के लिए आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए किसान धान को बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार प्रखंड में एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा धान की खरीदारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. यह संस्था धान गोला के नाम से चर्चित है.

जहां किसानों के धान तौल में दोहन किया जाता है. कीमत भी कम दी जाती है. किसानों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि यहां अंतर जिला से धान आता है. किसानों ने कहा कि धान की बिक्री में हकमारी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर यहां कोई देखने वाला नहीं है.

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलरेज अहमद ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जबकि धान गोला के सचिव मृत्युंजय साह ने बताया कि संस्था किसानों को सभी प्रकार की सुरक्षा देती है एक व्यापारी द्वारा सही कीमत पर धान खरीद की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें