28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल : छात्र के दो गुटो में मारपीट स्थिति तनावपूर्ण

मुंगेर. शहर के जिला स्कूल में सोमवार को छात्र के दो गुटों में मारपीट को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जब तक विद्यालय पहुंची तब तक दोनों गुट के छात्र फरार हो चुके थे. प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय में दसवीं की जांच परीक्षा चल रही थी. […]

मुंगेर. शहर के जिला स्कूल में सोमवार को छात्र के दो गुटों में मारपीट को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जब तक विद्यालय पहुंची तब तक दोनों गुट के छात्र फरार हो चुके थे. प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय में दसवीं की जांच परीक्षा चल रही थी. सोमवार को परीक्षा का अंतिम दिन था. विद्यालय के प्राचार्य नारायण यादव ने बताया कि बीते शनिवार को लाल दरवाजा निवासी शंकर यादव के पुत्र अभिलाष ने माधोपुर निवासी विमल मिश्रा के पुत्र अनिकेत मिश्रा की पिटाई की थी. उसी का बदला लेने के लिए सोमवार को अनिकेत भी अपने 25-30 साथियों के साथ विद्यालय पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व ही अनिकेत कक्षा से बाहर निकल कर अभिलाष का इंतजार करने लगा. प्राचार्य ने जब अनिकेत से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मामला कोचिंग का है. आप इस मामले में न पड़ें. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्राचार्य ने कोतवाली थाना को सूचना दे दी. कोतवाली थाना पुलिस की गाड़ी को आते देख दोनों गुट के छात्र फरार हो गये. लेकिन अन्य छात्रों की माने तो दोनों गुटों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें