प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर एवं मसुदनपुर गांव में दो अलग-अलग घरों में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें बीस हजार रुपये नगद के साथ स्वर्ण आभूषण लेकर चोर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार सादपुर निवासी राजेंद्र खत्री अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था. देर रात चोरों ने उसके घर में प्रवेश कर 20 हजार रुपये, स्वर्ण आभूषण, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गया. सुबह जब राजेंद्र जगा तो घर के सामान को बिखरा हुआ पाया. उन्होंने देखा कि गृह निर्माण के लिए जो पैसे संजो कर रखा था वह भी चोर लेकर भाग गया. घटना को लेकर असरगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर मसुदनपुर गांव निवासी सोमा विंद के घर भी चोरों ने गुरुवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमा ने बताया कि उनके घर से 4 हजार रुपये नगद, कपड़ा सहित अन्य घरेलू समानों की चोरी की गई. ठंड बढ़ते ही बढ़ी चोरी की घटनाअसरगंज थाना क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. जिसका मुख्य कारण पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती में शिथिलता है. जिसके कारण चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. मालूम हो कि इस माह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह के भीतर चोरी की पांच घटना घट चुकी है. जिसके विरुद्ध एक भी चोर की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है. बीते सप्ताह मासूमगंज बाजार में दो दुकानों एवं माछीडीह गांव में एक किराना दुकान में चोरों ने बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद पुन: गुरुवार की देर रात दो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
BREAKING NEWS
दो घरों में चोरी, 24 हजार नगद व आभूषण लेकर चोर फरार
प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर एवं मसुदनपुर गांव में दो अलग-अलग घरों में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें बीस हजार रुपये नगद के साथ स्वर्ण आभूषण लेकर चोर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार सादपुर निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement