27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता

मुंगेर : पाकिस्तान के पेशावर आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकी हमले में 150 बच्चों के शहीद होने पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी. मुंगेर नगर के जिला स्कूल, […]

मुंगेर : पाकिस्तान के पेशावर आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकी हमले में 150 बच्चों के शहीद होने पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
मुंगेर नगर के जिला स्कूल, मॉडल स्कूल, उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, टाउन उच्च विद्यालय, सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय सीताकुंड सहित सभी विद्यालयों में शोकसभा आयोजित की गयी. जिसमें दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गयी. उर्दू मध्य विद्यालय नौवागढ़ी मुफस्सिल में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. असरफ उज्जमा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. जबकि राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता राज्य संयोजक नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की.
उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षक नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी. नवल किशोर सिंह एवं जिला संयोजक सुरेश मालाकार ने इस कार्रवाई को विवेकहीन बर्बरतापूर्ण कृत्य की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. आतंकी का कोई मजहब नहीं होता है. 16 दिसंबर मानवता के इतिहास में काला दिवस के रुप में याद किया जायेगा. मौके पर मुदित कुमार, महेंद्र नाथ गोयल, मो. इकबाल हसन, मो. परवेज आलम, ज्ञानशंकर प्रसाद, ऋषिदेव प्रसाद यादव मौजूद थे.
बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पाक स्कूल में आतंकी हमले में बच्चों की निर्मम हत्या कर दिये जाने पर विद्यालयों में शोक सभा आयोजित की गयी. ख्रीस्त राजा विद्यालय विजय नगर में सिस्टर वंदिता डिसुजा के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी. फिलिप उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक नंद किशोर के नेतृत्व में बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें