फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, जमालपुर मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदला. प्रात: लोगों को लगा कि भगवान भास्कर के दर्शन होंगे. किंतु दोपहर होते-होते क्षेत्र में कनकनी ने दस्तक दे दी. बढ़ते ठंड का असर रेलवे स्टेशन पर भी दिखा और वहां अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम यात्री दिखे. जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की संध्या से ही बूंदाबांदी शुरू थी. इससे क्षेत्र में पारा लुढ़क गया था और लोग घर से बाहर निकलने के बजाय रजाई में ही दुबकने पर विवश हो गये. मंगलवार की प्रात: बूंदाबांदी बंद हो गयी और लोगों को लगा कि अब भगवान भास्कर की कृपा होगी, किंतु 12 बजे के बाद एकाएक कनकनी बढ़ गयी. वाहनों की संख्या सड़क पर कम हो गयी तो रेलवे स्टेशन भी सूना-सूना सा नजर आने लगा. सबसे अधिक परेशानी रिक्शा व ठेला चालक के साथ ही दैनिक मजदूरों को हुई. स्कूल से छुट्टी होने पर लौटने वाले बच्चों को भी कनकनी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.ठंड ने रोकी ट्रेन की रफ्तार जमालपुर. क्षेत्र में जारी ठंड ने ट्रेन की रफ्तार को भी प्रभावित किया है. सोमवार की संध्या 18:15 बजे जमालपुर पहुंचने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल लगभग नौ घंटे विलंब से चली. 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटा तो 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, 12367 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. वहीं 22406 डाउन गरीब रथ 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. 15619 डाउन गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 22405 अप गरीब रथ भी घंटों देर से चल कर जमालपुर पहुंची.
BREAKING NEWS
कड़ाके की ठंड ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, जमालपुर मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदला. प्रात: लोगों को लगा कि भगवान भास्कर के दर्शन होंगे. किंतु दोपहर होते-होते क्षेत्र में कनकनी ने दस्तक दे दी. बढ़ते ठंड का असर रेलवे स्टेशन पर भी दिखा और वहां अन्य दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement