27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16. संस्कार भारती ने बबुआघाट में सजायी रंगोली

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गंगा घाट में सजी रंगोली प्रतिनिधि : मुंगेर —————उत्तर वाहिनी गंगा तट बबुआ घाट में रविवार को संस्कार भारती के तत्वावधान में गंगा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने जहां सुबह में घाट की सफाई की. वहीं दोपहर में रंगोली बना कर घाट को सजाया गया. प्रथम चरण […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गंगा घाट में सजी रंगोली प्रतिनिधि : मुंगेर —————उत्तर वाहिनी गंगा तट बबुआ घाट में रविवार को संस्कार भारती के तत्वावधान में गंगा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने जहां सुबह में घाट की सफाई की. वहीं दोपहर में रंगोली बना कर घाट को सजाया गया. प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 बजे से ही घाट की सफाई प्रारंभ कर दी. कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से सफाई की . कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर को घाट पर ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गंगा वर्ग में मधु कुमारी प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय एवं अनुपम कुमारी तृतीय स्थान पर रही. यमुना वर्ग में दृष्टि गुप्ता प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय, प्रतिश प्रदीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सरस्वती में मनीषा राज प्रथम, अर्पूवा भारती द्वितीय सोनल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि एसडीओ डॉ कुंदन कुमार की पत्नी अनामिका ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण देकर सम्मानित किया. आदित्य फाउंडेशन के परिमल कुमार ने बच्चों को उपहार भेंट किया. निर्णायक मंडली में श्याम दास, प्रभाकर, अखिलेश्वर गुप्त, संजय कुमार पोद्दार शामिल थे. संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने बताया कि जैसे दक्षिण भारत में रंगोली सिढि़यों पर बनाकर पीढियां सुधारी जाती है. आज संस्कार भारती मुंगेर के घाटों में स्वच्छता का बीजारोपण कर रही है. अध्यक्ष निर्मल जालान ने सभी से गंगा को साफ रखने की अपील की. मौके पर रॉबिन केशरी, हिमांशु कुमार, अमरनाथ केशरी, प्रेम केशरी, शालिनी गुप्ता, शंकर मेहता, विजय विश्वकर्मा, राजेश कुमार राजू मुख्य रुप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें