36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की हत्या करने वाला रासबिहारी गिरफ्तार

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी प्रतिनिधि, मुंगेर झौआबहियार-हरिणमार दियारा में नक्सलियों की हत्या कर हथियार लूटने वाले अपराधी रास बिहारी सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक कट्टा एवं 10 कारतूस भी बरामद किया है. रासबिहारी के गिरफ्तारी के बाद नक्सली हत्या के मामले […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी प्रतिनिधि, मुंगेर झौआबहियार-हरिणमार दियारा में नक्सलियों की हत्या कर हथियार लूटने वाले अपराधी रास बिहारी सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक कट्टा एवं 10 कारतूस भी बरामद किया है. रासबिहारी के गिरफ्तारी के बाद नक्सली हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नवंबर 2010 में हरिणमार -झोआबहियार के काशी बासा पर अपराधियों ने नक्सलियों की हत्या कर उसके हथियार लूट लिये थे. इस मामले में रासबिहारी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. झौआबहियार के प्रभारी नीरज कुमार ने वर्षों से फरार रासबिहारी को गिरफ्तार किया. साथ ही हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि रासबिहारी की गिरफ्तारी से नक्सली हत्याकांड के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. उस घटना में इन लोगों ने नक्सलियों की हत्या कर 2 इंसास, 1 एसएलआर सहित पांच पुलिस से लूटी गयी राइफल भी इन लोगों के हाथ लगे थे. पूछताछ के दौरान रासबिहारी ने बताया कि लूटे गये हथियार व पुलिस राइफल बंशराज सिंह, हंसराज सिंह, राम प्रताप सिंह, सिकंदर सिंह, अमोद सिंह, महेश्वर तसीलदार, प्रकाश सिंह व रुदल सिंह के पास है. गिरफ्तार रासबिहारी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा झौआबहियार एवं हरिणमार में काफी उत्पाद मचाया जा रहा था. यहां तक कि स्थानीय युवाओं को नक्सली संगठन में शामिल किया जा रहा था और गांव की बहू- बेटियों की इज्जत नीलाम हो रही थी. फलत: बाध्य होकर नक्सलियों को मारने की रणनीति बनायी और उसकी हत्या कर क्षेत्र को सुरक्षित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें