* मुख्य सचिव ने की स्वास्थ्य व आपूर्ति विभाग की समीक्षा
मुंगेर : राज्य के मुख्य सचिव एके सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में लोगों को मिलें.
वीसी में मुंगेर से जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास, उपविकास आयुक्त रत्नेश कुमार, सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने जहां अस्पतालों में दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
वहीं जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत हर हाल में अस्पताल से घर जाते समय धात्री महिलाओं को राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जहां भी इसका बैकलॉग है उसे त्वरित निष्पादित करें. समीक्षा के दौरान नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना व टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की गयी.
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना की जांच के लिए नियमित रूप से बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता प्रखंड में जायें और जांच रिपोर्ट भी नियमित रूप से भेजी जाय. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और विद्यालयों में चल रहे सरकारी योजनाओं का मॉनिटरिंग करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के डीपीओ अजय कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता शहाबुद्दीन आजाद मुख्य रूप से मौजूद थे.