Advertisement
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार घायल
मुंगेर : मारपीट के दो अलग अलग घटनाओं में सोमवार को चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. सफियावाद ओपी क्षेत्र के इंदरुख चकमान सिंह टोला निवासी दिलीप पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी सरस्वती स्वयं सहायता समूह में सदस्य थी. […]
मुंगेर : मारपीट के दो अलग अलग घटनाओं में सोमवार को चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. सफियावाद ओपी क्षेत्र के इंदरुख चकमान सिंह टोला निवासी दिलीप पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी सरस्वती स्वयं सहायता समूह में सदस्य थी. कुछ माह पहले उसका देहांत हो गया.
उन्होंने बताया कि समूह की अध्यक्ष गंगिया देवी के पति प्रकाश पासवान व उसका पुत्र मनीष पासवान समूह द्वारा बैंक से लिये गये ऋण की अदायगी के लिए 12 हजार रुपये की मांग की. जिस पर दिलीप पांच हजार रूपये देने को तैयार हुआ. इसी पर दोनों पिता-पुत्र मिल कर दिलीप को मारने लगा. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी वीरेंद्र मंडल, पत्नी गीता देवी व दीपक कुमार भी मारपीट में घायल हो गया है.
बताया जाता है कि स्थानीय वीरेंद्र सिंह, धुरो सिंह,पीयूष कुमार, दौलत कुमार व अशोक पासवान ने वीरेंद्र मंडल से रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर पति-पत्नी व पुत्र की पिटाई कर दी. साथ ही वीरेंद्र के झोपड़ी को तोड़कर सारा समान लूट लिया. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वीरेंद्र ने बताया कि कासिम बाजार थाना में रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement