फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : शिविर में पहुंचे लाभुक प्रतिनिधि . तारापुर तारापुर प्रखंड के अंबेदकर भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी की अध्यक्षता में पेंशन व विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 12 पंचायतों के विकलांगों की जांच, विधवा एवं विकलांग पेंशन के लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण एवं इंदिरा आवास के द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ नवीन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर गाजीपुर पंचायत के इंदिरा आवास के 9 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि 10 हजार रुपये प्रति लाभुक, गाजीपुर के 31 एवं माणिकपुर पंचायत के 23 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि 15 हजार रुपये प्रति लाभुक को दिया गया. वहीं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 5, नि:शक्त के 18, विधवा के 17 लाभुकों के बीच पेंशन व पासबुक का वितरण किया गया. जबकि 154 वृद्धावस्था पेंशनों के लाभुकों को पासबुक उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण नहीं किया जा सका. शिविर में विकलांगता जांच के लिए लगभग 200 से अधिक पीडि़त पहुंचे थे. लेकिन दोपहर 2 बजे तक चिकित्सक के नहीं आने के कारण कुछ नि:शक्त निराश होकर वापस लौट गये. वहीं 3 बजे जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अरविंद सिंह आये और 70 लोगों के विकलांगता की जांच की. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लाभुकों के नाम पंजी में दर्ज कर लिया गया है. उन्हें अगले वितरण में इसका लाभ दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा सहित पंचायत सचिव, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चिकित्सक के विलंब से आने पर लौटे नि:शक्त
फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : शिविर में पहुंचे लाभुक प्रतिनिधि . तारापुर तारापुर प्रखंड के अंबेदकर भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी की अध्यक्षता में पेंशन व विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 12 पंचायतों के विकलांगों की जांच, विधवा एवं विकलांग पेंशन के लाभुकों के बीच पासबुक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement