* 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा, नेता प्रतिपक्ष ने किया सभा को संबोधित
मुंगेर : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार जोड़-तोड़ के राजनीति के माहिर हैं. उन्हें सत्ता से इतना मोह है कि भागलपुर दंगा के लिए दोषी कांग्रेस से हाथ मिलाने में भी वे नहीं हिचके. जिस समाजवाद की धारा से वे पैदा हुए उसकी वे गला घोंट दी.
वे मंगलवार को मुंगेर नगर भवन में जनमत के साथ विश्वासघात पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. 17 साल तक वे भाजपा के साथ रह कर अपनी शक्ति को मजबूत करते रहे और जब मौका आया तो दोस्ती को तोड़ दिये. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समता पार्टी से जब चुनाव लड़े थे तो मात्र विधानसभा में सात सीट था.
किंतु हमने छोटी पार्टी से समझौता किया और बिहार से जंगल राज को खत्म करने के लिए उनका साथ दिया. धीरे-धीरे जोड़-तोड़ के तहत नीतीश कुमार अपनी शक्ति को बढ़ाता गया और 2009 से इसकी बेचैनी बढ़ने लगी. 2010 के चुनाव में जब जदयू को 115 सीट मिला तो ये भाजपा से अलग होने के लिए कभी लोजपा तो झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायकों को तोड़ कर अपने में मिलाने लगे. उन्होंने कहा कि 2002 में नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं थे. क्योंकि उस समय नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में मंत्री थी.
नीतीश कुमार खुद 13 दिसंबर 2003 को रेल मंत्री के रूप में गुजरात के कक्ष में सभा के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है. यह बयान उस समय दिया गया था जबकि 2002 में गोधरा की घटना हुई थी. उस समय उन्हें नरेंद्र मोदी में सांप्रदायिकता नहीं दिखी. क्योंकि केंद्र में भाजपा के सहयोग से मंत्री थे. आज उसी नरेंद्र मोदी में उन्हें सांप्रदायिकता का भाव दिखने लगा है.
मूलत: नीतीश कुमार अवसरवादी राजनीति करते रहे हैं. यही कारण है कि लोहिया, जयप्रकाश व जॉर्ज फर्नान्डिश के अनुयायी नीतीश कुमार आज कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. सभा को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री सह पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के जनता और उनके जनमत के साथ विश्वासघात किया है. जिसका परिणाम आने वाले समय में भुगतना होगा. महंगाई, भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस आज नीतीश कुमार के लिए प्यारा हो गया है.
जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के चरित्र पर सवाल खड़ा कर दिया है और बिहारियों का सर शर्म से झुक गया है. सभा को पूर्व विधायक विश्वनाथ गुप्ता, नगर निगम के उपमहापौर बेबी चंकी, मुंगेर जिले के प्रभारी भास्कर सिंह, लाल मोहन गुप्ता ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री प्राण रंजन विकास ने किया.