* दो चचेरे भाई पंकज व पवन की स्थिति नाजुक
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार को एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. साथ ही दो चचेरे भाई पंकज व पवन भी गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार मुंगेर से ऑटो संख्या बीआर 08 बी / 0820 मैदनी चौकी जा रहा था.
फरदा पूर्वी टोला के समीप लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक इंडिका वाहन ने सामने से ऑटो में जारेदार टक्कर मारी. जिसमें ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर निवासी मुन्ना चौधरी की पत्नी 40 वर्षीय कौशल्या देवी की मौत हो गयी. जबकि फरदा पूर्वी टोला निवासी पुकार मंडल के पुत्र पंकज कुमार एवं उसका चचेरा भाई पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस ने धक्का मारने वाले इंडिका वाहन एचआर 51 के / 2651 को जब्त कर लिया है. सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि ऑटो एवं इंडिका वाहन के चालक फरार हैं. इधर सूर्यगढ़ा के समीप ट्रक ने एक मालवाहक वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें मुंगेर शहर के पूरबसराय निवासी फल व्यवसायी मो नसीम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूर्यगढ़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है.
* शव के अस्पताल पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. मृतक कौशल्या देवी एवं फल व्यवसायी मो. नसीम का शव अस्पताल पहुंचते ही उसे देखने के लिए परिजन व मुहल्ले के लोग काफी संख्या में जुट गये. मृतक के परिजन शव पर दहाड़ मार कर रो रहे थे. जिसके कारण अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मुंगेर से एक ऑटो यात्रियों को बैठाकर मैदनी चौकी के लिए निकला. जिस पर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर निवासी मुन्ना चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी भी बैठी थी.
ऑटो जब फरदा के समीप पहुंची तो उस पर फरदा पूर्वी टोला निवासी पुकार मंडल का 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं भूमि मंडल का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार भी पड़हम जाने के लिए ऑटो पर सवार हुए. ऑटो जैसे ही खुला की लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक इंडिका वाहन ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मारी. जिसमें ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
ऑटो पर सवार पवन और उसका चचेरा भाई पंकज एवं कौशल्या देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. रास्ते में ही कौशल्या देवी की मौत हो गयी. जबकि पंकज एवं पवन गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.
मृतक कौशल्या देवी का पति मुन्ना चौधरी बंदूक फैक्टरी में कारीगर है. जबकि कौशल्या खुद आइटीसी द्वारा संचालित सेवा भारती संस्था एनजीओ में काम करती थी. उसकी मौत की समाचार मिलते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. वहीं सेवा संस्था के अधिकारी व कर्मी भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतका अपने पीछे तीन पुत्री एवं एक पुत्र छोड़ गयी.
दूसरी सड़क दुर्घटना सूर्यगढ़ा के समीप सोमार की रात घटी. जिसमें मुंगेर शहर के पूरबसराय निवासी फल व्यवसायी मो. नसीम की मौत हो गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार नसीम फल लेकर मुंगेर आ रहा था. ट्रक ने जब मालवाहक वाहन में धक्का मारा तो वह ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. शव अस्पताल पहुंचते ही परिजन एवं मुहल्ले के दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे. परिजनों के करूण-क्रनदन से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.