टेटियाबंबर : मुंगेर पुलिस द्वारा भीमबांध जंगल में लगातार दो दिनों तक चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी. हालांकि इस अभियान में एक भी नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. लेकिन भारी मात्रा में केन बम, पेन ड्राइव, हथियार एवं नक्सली साहित्य बरामद हुआ.
प्राप्त समाचार के अनुसार एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी अभियान को अंजाम दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरमसिया स्थान पहुंचा. सर्च अभियान में वहां से एक बोरा केन बम, हथियार, देशी कट्टा, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव एवं नक्सली साहित्य बरामद हुआ. विदित हो कि दो दिनों से पुलिस का सर्च अभियान चलाया जा रहा था.