28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया योजनाओं का उद्घाटन

प्रतिनिधि , धरहरा क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. सर्वप्रथम उन्होंने माताडीह पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सड़क व सामुदायिक शौचालय सहित योजनाओं का नारियल फोड़ कर व फीता काट कर उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने धरहरा मुख्य मार्ग से […]

प्रतिनिधि , धरहरा क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. सर्वप्रथम उन्होंने माताडीह पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सड़क व सामुदायिक शौचालय सहित योजनाओं का नारियल फोड़ कर व फीता काट कर उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने धरहरा मुख्य मार्ग से ईटवा पंचायत के पचरुखी बारीचक जाने वाले 80 लाख रुपये की लागत वाले संपर्क पथ का सहित 8-8 लाख रुपये की तीन सड़कों का भी उन्होंने करतल ध्वनि के बीच स्थानीय लोगों को सुपुर्द किया. अन्य योजनाओं के उद्घाटन के बाद धरहरा-जमालपुर मुख्य सड़क मार्ग का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही वे पथ निर्माण मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा ठप कर देने के वजह से प्रखंड के विभिन्न विकास कार्य बाधित होकर रह गये हैं. जबकि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली, व्यवस्था दुरुस्त कर ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि वे यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, निरंजन मिश्रा, मनोज सिंह, प्रेम मोहन सिंह, महेश यादव, मोहन कुमार, मंटू मंडल, अरविंद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें