प्रतिनिधि , मुंगेर सदर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर पंचायत स्थित चंद्रदेव सिंह टोला में बुधवार की देर रात अचानक आग लग जाने से दो घर जल गये. जिसमें हजारों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. आग डिभरी से लगना बताया जाता है. प्राप्त समाचार के अनुसार चंद्रदेव सिंह टोला निवासी उमेश दास के घर में ढिबरी जल रही थी. घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. किसी तरह जलती हुई ढिबरी गिर गयी और उसके भभकने से फूस के ठाठ में आग पकड़ लिया. जब तक घर के सदस्यों की आंख खुलती तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थी. ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पड़ोसी अनिल चौधरी का घर भी जल कर स्वाहा हो चुका था. गांव में दमकल पहुंचने का नहीं है रास्ता ग्रामीणों की तत्परता ने बुधवार की देर रात चंद्रदेव सिंह टोला में लगी आग पर भले ही शीघ्र काबू पा लिया. लेकिन हवा यदि तेज रहती तो अधिक से अधिक घर आग की चपेट में आ सकते थे. जिसे बुझाना ग्रामीणों के वश की बात नहीं होती. बुधवार की देर रात लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता पहुंचा. लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई पथ ही नहीं है. जिसके कारण अग्निशमन वाहन को लगभग 500 मीटर दूर ही रुकना पड़ा और वह आग बुझाने में कोई सहायता नहीं कर पाया. कहते हैं अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी डॉ अनीता भारती ने बताया कि पीडि़त परिवारों को तत्काल चूड़ा-गुड़ व प्लास्टिक सीट उपलब्ध करा दिया गया है. शीघ्र ही मुआवजे की राशि का भुगतान भी कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अगलगी में दो घर जले, हजारों का नुकसान
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर पंचायत स्थित चंद्रदेव सिंह टोला में बुधवार की देर रात अचानक आग लग जाने से दो घर जल गये. जिसमें हजारों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. आग डिभरी से लगना बताया जाता है. प्राप्त समाचार के अनुसार चंद्रदेव सिंह टोला निवासी उमेश दास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement