27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम अधिकारों को लेकर मजदूर यूनियनों का अधिवेशन संपन्न

फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : संबोधित करते श्रमिक नेता व उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधि , मुंगेर सरकारी कर्मचारियों एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रविवार को जिला ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के तत्वावधान में विजय टॉकिज स्थित बंगला क्लब में एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ. अधिवेशन के लिए अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया था. […]

फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : संबोधित करते श्रमिक नेता व उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधि , मुंगेर सरकारी कर्मचारियों एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रविवार को जिला ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के तत्वावधान में विजय टॉकिज स्थित बंगला क्लब में एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ. अधिवेशन के लिए अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया था. जिसमें एटक के कॉ जगदीश मंडल, एआइयूटीयूसी के कॉ दिनेश कुमार, इंटक के रतन लाल मंडल, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के सतीश प्रसाद सतीश, टीयूसीसी के देवेंद्र शर्मा शामिल थे. मुख्य वक्ता एआइयूटीयूसी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एसयूसीआइ (सी) राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अरुण कुमार सिंह एवं एटक के राज्य सचिव कॉ कपिलेदव यादव थे. उन्होंने कहा कि आगामी 5 दिसंबर को पटना में श्रमिकों के सरकार विरोधी प्रदर्शन की तैयारी को लेकर श्रमिक एकजुट हो रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन श्रम अधिकारों पर हमला, मनरेगा राशि में कटौती, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अनुबंध पर बहाली पर रोक, सामाजिक सुरक्षा का लाभ एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का न्यूनतम मासिक आमदनी 15 हजार रुपये की मांग को लेकर होगा. इन मांगों को हासिल करने के लिए जहां संघर्ष तेज करना होगा. वहीं आर-पार की लड़ाई भी लड़नी होगी. मुख्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है और गरीब विरोधी नीतियां बनायी जा रही है. अन्य वक्ताओं में जिला सचिव कॉ प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, नीलेश कुमार, संजीवन, बेबी देवी, कला देवी, जयशंकर रजक शामिल थे. मंच संचालन कॉ जगदीश मंडल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें