फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : वृक्षारोपन प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गोमुख से गंगा सागर तक निर्मल गंगा जन अभियान अमृत कलश रथ मुंगेर से फरदा की ओर प्रस्थान किया. इससे पूर्व सोझीघाट पर रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसका संयोजकत्व गायत्री परिवार के शांति देवी ने की. शांति कुंज हरिद्वार के परिब्राजक श्याम सिंह बैलारा द्वारा भूमि पूजन एवं वेद मंत्र का पाठ किया गया. जिसके बाद ब्रह्म वृक्ष जैसे पीपल, पाकर एवं बरगद के पौधे लगाये गये. आचार्य वेदानंद मंडल ने कहा कि पतित पावनी गंगा मात्र नदी नहीं बरगद भारत वर्ष की जीवन धारा है. भारतीय संस्कृति, सभ्यता, दर्शन और अध्यात्म का पवित्र प्रवाह है गंगा. आधे भारत को अपने आंचल में समेटे गंगा जन-जन में देवत्व, घर-घर में संस्कृति, तट-तट पर पवित्रता और समृद्धि विखेरती सागर को गौरव प्रदान करती है. ऐसी कल्याणकारी गंगा माता को सदा नीरा, निर्मल एवं पवित्र बनाये रखना हम सबों का परम कर्तव्य है. इसके तट पर पौधरोपण कर हरी चूनर पहना कर पर्यावरण प्रदूषण दूर करना भी हमारा अभियान है. पर्यावरण विद डॉ कपिलदेव यादव ने कहा कि देव वृक्ष सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण ही दूर नहीं करता बल्कि मनुष्य के मानिक प्रदूषण एवं शारीरिक थकान दूर कर शांति प्रदान भी करता है. मौके पर आचार्य अवधेश गुप्ता, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, आचार्य अनिल यादव, श्याम किशोर यादव, मंजू देवी, गीता देवी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अमृत कलश रथ का मुंगेर में हुआ स्वागत, लगाये गये वृक्ष
फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : वृक्षारोपन प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गोमुख से गंगा सागर तक निर्मल गंगा जन अभियान अमृत कलश रथ मुंगेर से फरदा की ओर प्रस्थान किया. इससे पूर्व सोझीघाट पर रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसका संयोजकत्व गायत्री परिवार के शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement