फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : भजन प्रस्तुत करते संत प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित सीताकुंड डीह गांव में शनिवार की देर शाम निर्मल गंगा जन अभियान को लेकर गंगा धाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विश्व गायत्री परिवार के जत्था द्वारा गंगा महाआरती व गंगा भजन प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के सदस्य शांति देवी ने की. अखिल विश्व गायत्री परिवार के जत्था द्वारा 108 दीपों को जला कर मां गंगा की विशेष आरती की गयी. साथ ही स्थानीय लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मां गंगा के गुणों का बखान किया गया. भजन के माध्यम से गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाये रखने की बात कही गयी. इस अवसर पर भजन गायक अजय कुमार, वेदानंद, श्यामदेव, राजेंद्र कुमार ने कई भजन प्रस्तुत किये. जिसमें मानो तो गंगा मां हूं, न मानो तो बहता पानी… गीत सुनकर उपस्थित लोग भाव विहवल हो गये. अतिथियों ने बताया कि गंगा तभी स्वच्छ रहेगा जब उसमें कचरायुक्त पूजन सामग्री को न डालें. गंगा तट पर पॉलीथीन का प्रयोग न करे और मल-मूत्र का त्याग न करें. मृत पशु, शव व अधजले शव को गंगा में प्रवाहित न करें. गंगा जीवनदायिनी है. गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए हमारे पूर्वजों ने घोर तप किया था. कार्यक्रम को सफल संचालन में गंगा मंडल, सरपंच राजेंद्र मंडल, मुखिया दिलीप मंडल का योगदान सराहनीय रहा.
BREAKING NEWS
मानो तो गंगा मां हूं, न मानो तो बहता पानी…
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : भजन प्रस्तुत करते संत प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित सीताकुंड डीह गांव में शनिवार की देर शाम निर्मल गंगा जन अभियान को लेकर गंगा धाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विश्व गायत्री परिवार के जत्था द्वारा गंगा महाआरती व गंगा भजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement