जिला प्रशासन एवं पंडा के बीच हुई बैठक फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : चंडिका स्थान मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में लगातार चढ़ावा को लेकर पंडों के बीच हो रही मारपीट व गाली-गलौज की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही धार्मिक न्यास परिषद के सचिव व पंडों के बीच बैठक की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि चंडिका स्थान के गर्भ गृह में अब किसी भी प्रकार का चढ़ावा नहीं चढ़ाया जायेगा. श्रद्धालु या तो मंदिर परिसर में रखे या दान पेटी में अपना चढ़ाया चढ़ाये या समिति के सदस्य को राशि देकर रशीद प्राप्त करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि मंदिर के गर्भ गृह में पंडों द्वारा श्रद्धालुओं से मनमाना राशि वसूलने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है. हाल यह है कि सिद्धपीठ के गरिमा पर भी आघात हो रहा है. इसलिए मंदिर के गर्भ गृह में कोई भी पंडा किसी श्रद्धालु से चढ़ावा नहीं लेंगे. इस संदर्भ में मंदिर के ईद-गिर्द फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से सूचना भी दी जाय. एएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह अत्यंत ही दु:खद बात है कि पैसे के लिए पंडा द्वारा लगातार मारपीट की घटनाएं की जा रही है. इससे लोगों को आघात हो रहा. सचिव शिव कुमार रुंगटा ने कहा कि जो भी व्यक्ति बड़ी राशि दान देना चाहते हैं वे मंदिर के बैंक खाते में दे सकते हैं. विदित हो कि हाल के दिनों में जहां मंदिर परिसर में पंडों के बीच हुई मारपीट में एक पंडा की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये थे.
BREAKING NEWS
चंडिका स्थान के गर्भ गृह में नहीं चढ़ेगा चढ़ावा
जिला प्रशासन एवं पंडा के बीच हुई बैठक फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : चंडिका स्थान मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में लगातार चढ़ावा को लेकर पंडों के बीच हो रही मारपीट व गाली-गलौज की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही धार्मिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement