फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे आइटीकर्मी प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार आइटी सेवा संघ (गोपगुट) के तत्वावधान में सोमवार से मुंगेर के सूचना प्रौद्योगिकी सहायक, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. शहीद स्मारक के समक्ष आइटी कर्मियों ने सरकारी की नीतियों के विरोध में धरना भी दिया. जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शशि कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी छह सूत्री मांगों को सरकार अविलंब पूरा करे नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. संविदा पर बहाल सभी कर्मियों को सरकारी सेवक का दर्जा देने, सरकार ऐसी नियुक्ति प्रथा को अविलंब बंद करे ताकि राज्य के बेरोजगार युवकों का श्रम शोषण नहीं किया जा सके. महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने सांकेतिक हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि ये सरकारी कार्यों का संपादन करते हैं. परंतु इन्हें सरकार की गलत नीतियों के कारण नाम मात्र का मानदेय दिया जाता है. मानदेय कभी भी समय पर नहीं दिया जाता है. जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश ने कहा कि इस आंदोलन से ठेका मानदेय कर्मियों के अलावे नियोजित शिक्षकों को भी अपने अधिकार को पहचानते हुए आंदोलन के लिए आगे आना होगा. मौके पर बीडी राम, भवेश कुमार यादव, कुमार अविनाश, प्रेम गुंजन, विकास, मो. कमल, मनीष कुमार, प्रीति वाला, रश्मि तमोज सहित अन्य लोग मौजूद थी.
BREAKING NEWS
आइटी कर्मियों का सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ, बैठे धरना पर
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे आइटीकर्मी प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार आइटी सेवा संघ (गोपगुट) के तत्वावधान में सोमवार से मुंगेर के सूचना प्रौद्योगिकी सहायक, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. शहीद स्मारक के समक्ष आइटी कर्मियों ने सरकारी की नीतियों के विरोध में धरना भी दिया. जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement