* घटनास्थल से दो खोखा बरामद
* घात लगाये अपराधियों ने चलायी गोली
* पुलिस कर रही छानबीन
* बताया जा रहा मामला जमीन विवाद का
जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार के सरे शाम जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार के आर्य समाज रोड में एक रेलकर्मी पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी. जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गयी. घटना की सूचना पाते ही आदर्श थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर 9 एमएम के दो खोखे बरामद किये.
बताया गया है कि रेलकर्मी राजन पंडित आर्य समाज रोड के बड़ी काली स्थान मसजिद गली के निकट ज्योंही पहुंचा पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. अपराधी मोटर साइकिल पर सवार थे. घटना की सूचना पाते ही आदर्श थाना जमालपुर की पुलिस तत्काल वहां पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी.
उधर रेलकर्मी राजन पंडित ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर शंकर पंडित ने उस पर गोली चलायी. उसने बताया कि बुधवार की संध्या रेल कारखाना के ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच मसजिद गली के निकट एक छोटे बच्चे के साइकिल के सामने आ जाने के कारण उसे बचाने की नियत से ज्योंही वह झुका पीछे से शंकर पंडित ने उस पर गोली चला दी.
गोली की आवाज के साथ ही ज्योंही वह मुड़ा मोटर साइकिल सवार अपराधी कोयला डिपो की तरफ भाग निकला. जिसका उसने कुछ दूर तक पीछा किया. उन्होंने बताया कि बीआर 08-4609 पर सवार दोनों अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से दो खाली खोखा बरामद किया गया है. परंतु अबतक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.