जमालपुर : समीपस्थ जिला लखीसराय की महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बुधवार की तड़के जमालपुर थाना के केशोपुर क्षेत्र में छापेमारी की. वे यहां अपने थाना कांड संख्या 10/13 की जांच के सिलसिले में पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि केशोपुर निवासी स्व राम प्रसाद पासवान के पुत्र अमित कुमार की पत्नी चांदनी उर्फ आरती देवी ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज और प्रताड़ना की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने अपने पति पर अपनी भाभी के साथ गलत संबंध का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मामले में उसने भैंसूर अनिल कुमार तथा गोतनी मीनू देवी उर्फ रेखा देवी को भी आरोपित किया है. इस संबंध में लखीसराय महिला थाना में पूर्व में भी चार बार आरोपी के आवास पर छापेमारी की. परंतु अबतक पीड़िता के पति ने उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति अमित कुमार पंजाब स्थित रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में कार्यरत है तथा बुधवार को उसने मोबाइल पर भरोसा दिलाया है कि आगामी शनिवार को वह थाना पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महिला थाना में दर्ज धरहरा के तीन तथा रामनगर थाना के एक मामले की भी वे जांच करेंगी. इस मौके पर आदर्श थाना जमालपुर के एएसआइ कौशल किशोर पांडेय एवं वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.