17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित

मुंगेर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 19 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही मैट्रिक की परीक्षा चौथे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दोनों पालियों में कुल 22,211 परीक्षार्थी उपस्थित व 730 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से […]

मुंगेर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 19 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही मैट्रिक की परीक्षा चौथे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दोनों पालियों में कुल 22,211 परीक्षार्थी उपस्थित व 730 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.

730 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित: चौथे दिन की परीक्षा में जिले के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 22,941 परीक्षार्थियों में 22,211 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 730 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें प्रथम पाली में कुल 11,629 परीक्षार्थियों में 11,286 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 343 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में कुल 11,312 परीक्षार्थियों में 10,925 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 387 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए.
वहीं परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में विभिन्न केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसमें प्रथम पाली में हवेली खड़गपुर अनुमंडल के भोजल मंडल कॉलेज से पांव तथा पारामाउंट एकेडमी तारापुर से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा केंद्र पारामाउंट एकेडमी में प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी राहुल कुमार रोल संख्या 2000268 को परीक्षा में कदाचार करने को लेकर निष्कासित किया गया.
प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही कई जगहों पर लगा जाम
मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही शहर के कई क्षेत्रों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके कारण जाम में फंसे यात्री और परीक्षार्थी परेशान रहे. वहीं जाम को समाप्त करने में शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान पूरी तरह परेशान थे.
प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी केंद्र से निकलने लगे व द्वितीय पाली की परीक्षा देने परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचनग्लगे. इसके कारण केंद्रों के बाहर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी. इससे इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही. वहीं इस दौरान भगत सिंह चौक, सोझी घाट रोड, अस्पताल रोड, गोला रोड, पूरबसराय मोड़, मुर्गीयाचक, डीजे कॉलेज रोड, अंबे चौक, कोर्णाक मोड़, मंसररी तल्ले, कस्तुरबा वॉटर रोड सहित कई अन्य क्षेत्रों में जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें