जमालपुर : भागलपुर और लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली 12335 अप और 12326 डाउन सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मूल रूट जमालपुर-किऊल होकर ही चलेगी. इससे पहले बुधवार को रेलवे के सक्षम अधिकारियों द्वारा यहां जानकारी दी गयी थी.
Advertisement
अब मुंगेर होकर नहीं चलेगी भागलपुर-लोकमान्य तिलक
जमालपुर : भागलपुर और लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली 12335 अप और 12326 डाउन सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मूल रूट जमालपुर-किऊल होकर ही चलेगी. इससे पहले बुधवार को रेलवे के सक्षम अधिकारियों द्वारा यहां जानकारी दी गयी थी. बताया गया था कि पूर्व मध्य रेलवे के झाझा-पटना मेन लाइन पर मनकठा और बड़हिया रेलवे स्टेशनों […]
बताया गया था कि पूर्व मध्य रेलवे के झाझा-पटना मेन लाइन पर मनकठा और बड़हिया रेलवे स्टेशनों के बीच रेल ब्रिज में काम आरंभ होने के कारण अगले 8 शुक्रवार तक चार-चार घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. जिस कारण भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
इसी क्रम में इस ट्रेन को डायवर्टेड रूट मुंगेर-बरौनी के रास्ते मोकामा तक भेजा जायेगा. जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर का रेल पुल एलएचबी कोच के लिए फिलहाल सक्षम नहीं पाया गया है. भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच ही लगता है.
इसके कारण अंतिम क्षण में इस ट्रेन को अब इसके मूल रूट जमालपुर-किऊल के रास्ते मोकामा तक भेजने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 13119 और 13120 अप डाउन सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व की घोषणा के अनुसार जमालपुर और किऊल से रास्ते नहीं जाकर मुंगेर-बरौनी के रास्ते डायवर्टेड रूट से ही मोकामा पहुंचेगी.
पटना जंक्शन पर ऋषिकुंड की तस्वीर लगने पर बरियारपुर वासियों में हर्ष
बरियारपुर. बिहार की राजधानी तथा पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन पर ऋषिकुंड की तस्वीर लगाये जाने से बरियारपुर वासियों में हर्ष व्याप्त है. ऋषिकुंड विकास मंच के अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार तथा संयोजक मनोज सिंह ने बताया कि पूर्व राज्य सरकार द्वारा कभी भी ऋषिकुंड को महत्व नहीं दिया गया.
किंतु वर्तमान सरकार द्वारा ऋषिकुंड के महत्व पर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे अब यहां पर्यटन के विकास की संभावना बढ़ रही है. ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार ने ऋषिकुंड मार्ग के लिए नौवागढ़ी से ऋषिकुंड होते हुए बहादुरपुर तक 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मजबूत सड़क बनाने के लिए योजना पास कर लिया है, जो वर्तमान समय में प्रगति पर है. इसके अलावे ऋषिकुंड के विकास को लेकर पर्यटन विभाग को पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement