मुंगेर : शास्त्रीनगर स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को शराब विनष्टिकरण का कार्य संपन्न किया गया. कुल 64 कांडों में 1259 लीटर विदेसी, देसी, महुआ एवं चुलाई शराब बरामद हुआ था. जिसे गड्ढे में डालकर विनष्ट किया गया. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 96 हजार 183 रुपये है.
Advertisement
4.96 लाख की देसी व विदेशी शराब नष्ट
मुंगेर : शास्त्रीनगर स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को शराब विनष्टिकरण का कार्य संपन्न किया गया. कुल 64 कांडों में 1259 लीटर विदेसी, देसी, महुआ एवं चुलाई शराब बरामद हुआ था. जिसे गड्ढे में डालकर विनष्ट किया गया. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 96 हजार 183 रुपये है. मौके पर कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी […]
मौके पर कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी एवं शराब विनष्टिकरण के लिए तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताया जाता है कि पुलिस लाइन में जेसीबी मशीन से एक बड़ा गढ्ढा खोदा गया. जिसमें शराब को उढेला गया और पुन: उस गढ्ढे को भर दिया गया. बताया गया कि मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 45 कांड एवं उत्पाद विभाग के 15 और रेल थाना जमालपुर के 4 कांडों में बरामद शराब को नष्ट किया गया.
जिन शराबों को नष्ट किया गया है. उसमें 504.86 लीटर विदेशी शराब, 204.80 लीटर मसालेदार शराब, 38 लीटर देसी शराब, 511.25 लीटर चुलाई शराब, 93 लीटर ताड़ी एवं 197 किलो महुआ फुल शामिल है. तीन से चार घंटा तक शराब विनष्टिकरण का दौर चलता रहा. जिसमें दो दर्जन से अधिक जवानों को लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement