मुंगेर : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2009 से संबंधित वज्रगृह को खोला गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुमति के बाद राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष उप निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहु ने वज्रगृह को खोला और मतदाता पंजी को निकाला.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वज्रगृह को खोला गया और मुंगेर संसदीय क्षेत्र के बाढ़ व मोकामा विधानसभा तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों के मतदाता पंजी को निकाला गया है. अन्य मतदान केंद्रों के मतदाता सूची को बुधवार को निकाला जायेगा.
उन्होंने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2009 से संबंधित बाद संख्या 3/2009 के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने मतदान केंद्रों से संबंधित दस्तावेज की मांग की है. इसके लिए उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार के पत्रांक 2983, दिनांक 21.5.2013 के आलोक में मुंगेर कोषागार स्थित वज्रगृह को खोला गया.
विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2009 के मतदान में संसदीय क्षेत्र के बाढ़ व मोकामा विधानसभा क्षेत्र में अनियमितता का आरोप लगाते हुए राजद प्रत्याशी रामबदन राय ने पटना उच्च न्यायालय में मामला दायर किया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने संसदीय क्षेत्र के कुल 1627 मतदान केंद्रो से संबंधित मतदाता पंजी को न्यायालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.