तारापुर/संग्रामपुर/धरहरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्थानांतरण पर बुधवार को नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया. नवपदस्थापित बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देना अपनी प्राथमिकता बतायी. वहीं पारदर्शी तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही.
Advertisement
नये बीडीओ ने संभाला पदभार
तारापुर/संग्रामपुर/धरहरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्थानांतरण पर बुधवार को नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया. नवपदस्थापित बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देना अपनी प्राथमिकता बतायी. वहीं पारदर्शी तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, तारापुर के अंचल […]
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, तारापुर के अंचल अधिकारी विद्यानंद राय ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार को प्रभार सौंपा. पदभार ग्रहण करते ही बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना को हर घर तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी. सरकार की अन्य योजनाओं में स्वच्छता के तहत शौचालय निर्माण, नामित लाभुकों तक ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत गरीबों एवं निःसहायों को पेंशन की राशि उनके खाते में पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजय कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह, राजद के कार्यकारी अध्यक्ष मो रफीउज्जामा, नाजीर पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नये प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने अंचलाधिकारी राजाराम केशरी से पदभार ग्रहण किया. बीडीओ प्रेम प्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को सरजमीं पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी. प्रखंड के जनता की हर समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनकर वे उनके समाधान के प्रति पूरी तत्परता के साथ काम करना चाहते हैं. मौके पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, प्रखंड नाजिर मो. रिजवान सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे.
धरहरा प्रतिनिधि के अनुसार, धरहरा प्रखंड के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय कर्मियों से पूछताछ की और पारदर्शी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण के साथ ही सात निश्चय योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की बात कही. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मालती कुमारी, प्रधान सहायक रंजीत पासवान, रूपेश कुमार, समर इकबाल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement