श्री गुरुनानक खालसा मवि जमालपुर के अस्तित्व की हो रक्षा
Advertisement
सिखों की आस्था का है प्रतीक
श्री गुरुनानक खालसा मवि जमालपुर के अस्तित्व की हो रक्षा जमालपुर : श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जमालपुर के उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता साई शंकर ने श्री गुरुनानक खालसा मध्य विद्यालय जमालपुर के अस्तित्व, नाम एवं पहचान को संरक्षित करने एवं सुरक्षित रखने के संबंध मे जिले के संबद्ध सक्षम अधिकारियों […]
जमालपुर : श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जमालपुर के उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता साई शंकर ने श्री गुरुनानक खालसा मध्य विद्यालय जमालपुर के अस्तित्व, नाम एवं पहचान को संरक्षित करने एवं सुरक्षित रखने के संबंध मे जिले के संबद्ध सक्षम अधिकारियों से गुहार लगायी है. इसके साथ ही मुंगेर के विधायक से मिल कर और मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं मुख्य सचिव को आवेदन की प्रति भेज कर मुंगेर जिला के एकमात्र अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय के विद्यालय के अस्तित्व की रक्षा की मांग की है.
उनलोगों ने कहा है कि रेल नगरी में इस एक मात्र शिक्षण संस्थान की रक्षा से स्थानीय सिख समुदाय की अगाध आस्था के प्रतीक की रक्षा हो सकेगी तथा विद्यालय को विलुप्त होने से बचाया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि जमालपुर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा केशोपुर के भवन एवं प्रांगण में सन 1950 ई. से ही श्री गुरुनानक खालसा मध्य विद्यालय का संचालन सिक्ख धर्म के पहले गुरु के नाम से किया जाता है. जहां सभी धर्मों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते चले आ रहे हैं, सन 2013 ई. तक इस विद्यालय में निःशुल्क एवं बिना किसी विघ्न-बाधा के नियमित रूप से संचालन होता रहा. परंतु कालांतर में संदर्भित श्री गुरुनानक खालसा मध्य विद्यालय को राज्य सरकार द्वारा भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालय की श्रेणी में विनिश्चित करते हुए गुरुद्वारा के भवन से स्थानीय मध्य विद्यालय मोहनपुर जमालपुर के भवन में स्थान्तरित कर द्वितीय पाली में संचालित करने का आदेश पारित किया गया. स्थानांतरण के समय विद्यालय में लगभग 525 की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत थे. इसके साथ ही श्री गुरुनानक खालसा मध्य विद्यालय केशोपुर जमालपुर एक आदर्श विद्यालय की श्रेणी में आता था, और अब इसे मोहनपुर मध्य विद्यालय मे विलीन किया जा रहा है, अतः इसके अस्तित्व नाम एवं पहचान की रक्षा की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement