मुंगेर : मुंगेर शहर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. शनिवार को शहर के बाटा चौक निवासी एक ही परिवार के सात लोग डायरिया के शिकार हो गये. इसमें चार बच्चे शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर छठ पर्व के बाद लगातार अस्पताल में डायरिया पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही. प्रतिदिन 10 से 15 की संख्या में डायरिया से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. शहर के बाटा चौक निवासी कुमार गौरब ने बताया कि उनके घर में सबसे पहले उसकी नौ माह की पुत्री समीक्षा को दस्त होने लगा़
इसके बाद उसके भाई अमित कुमार की 11 माह की पुत्री समायरा, कुमार गौरब की दूसरी पुत्री दो वर्षीय सनाया, उसके पिता गणेश यादव, सुमन सौरभ की पत्नी संगीता देवी व अंत में कुमार गौरब के पुत्र चार वर्षीय सोहेम कुमार भी डायरिया का शिकार हो गया़ महज पांच-सात घंटे के दौरान एक के बाद एक कुल सात लोग डायरिया से पीड़ित हो गये.
सभी डायरिया पीड़ितों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ पूछताछ के क्रम में संगीता देवी ने बताया कि उसके घर में खाना बिलकुल सादा बनता है़ इसके साथ ही घर के सभी लोग जार वाले पानी का प्रयोग करते हैं, पर दो दिन पूर्व उसके घर पर कस्तूरबा वाटर्स से पानी लाया गया था़ हो सकता है कि उस पानी से ही परेशानी हुई हो़