24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्ला बोल: स्वास्थ्य विभाग में घोटालों का साम्राज्य क्यों? सीएस जवाब दो!

मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग में धांधली व विभिन्न बहाली में अनियमितता के विरोध में सोमवार को जनाधिकार मोर्चा ने सिविल सर्जन कार्यालय में हल्ला बोला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोर्चा के कार्यकर्ता सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा और आंदोलन किया. मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, धांधली तथा चिकित्सक व पारा […]

मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग में धांधली व विभिन्न बहाली में अनियमितता के विरोध में सोमवार को जनाधिकार मोर्चा ने सिविल सर्जन कार्यालय में हल्ला बोला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोर्चा के कार्यकर्ता सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा और आंदोलन किया.

मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, धांधली तथा चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली के चयन समिति के लिए जिलाधिकारी को गलत प्रस्ताव दिये के मुद्दे पर सिविल सर्जन का घेराव किया.
कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने ‘स्वास्थ्य विभाग में घोटालों का साम्राज्य क्यों-सिविल सर्जन जवाब दो, चार-चार बार बहाली परीक्षा रद्द क्यों- जवाब दो, डीएम को क्यों गलत प्रस्ताव दिया-सिविल सर्जन जवाब दो’ सहित अन्य नारे भी लगाये गये़ संजय केशरी ने कहा कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ के कार्यकाल की जांच कराते हुए इनकी तमाम चल-अचल संपत्ति का आकलन किया जाये. इस बात की जांच होनी चाहिए कि सिविल सर्जन ने नयी चयन समिति के अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को कौन सा गलत प्रस्ताव दिया था़
इस गलत प्रस्ताव के आलोक में सिविल सर्जन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बार-बार बहाली रद्द होने के कारण परीक्षार्थियों को हुए नुकसान की भरपाई सिविल सर्जन के वेतन से होनी चाहिए़ मोर्चा संरक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि चयन समिति घोटाला, कपड़ा धुलाई घोटाला, स्थानांतरण घोटाला, दवा खरीद घोटाला सहित तमाम घोटालों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए़ हल्ला बोल कार्यक्रम में नरेश कुमार गुप्ता, इंद्रदेव वर्मा, अजय प्रसाद सिंह, शंकर यादव, रतन शर्मा, आजाद शर्मा, अजय सिन्हा, मोनू सिन्हा, आलोक साह, संजीत सिंह, सुबोध छवि, गिरजा
शंकर नलिन, शीला देवी सहित अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें