मुंगेर : सब्जी के थोक विक्रेता शकलदेव महतो से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपराधी को पुलिस पहले ही देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया, जिससे रंगदारी की मांग की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में पुलिस का एक मुखबिर मो इम्तियाज उर्फ गुड्डू भी है, जिसने पुलिस की मुखबिरी कर अकूत संपत्ति अर्जित की है.
Advertisement
व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर : सब्जी के थोक विक्रेता शकलदेव महतो से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपराधी को पुलिस पहले ही देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया, […]
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी बेलन बाजार निवासी शकलदेव महतो से अपराधियों ने मोबाइल फोन कर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. शकलदेव महतो जिला स्कूल मैदान में सब्जी का थोक कारोबार करता है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित व्यवसायी के बयान पर कोतवाली थाना में चार सितंबर को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने बुधवार की रात चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें मुख्य साजिशकर्ता गुलजारपोखर निवासी मो इम्तियाज उर्फ गुड्डू, मो शहवाज, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के महद्दीपुर निवासी सोनू मिश्रा व बेलन बाजार निवासी सूरज कुमार शामिल है. सबों ने रंगदारी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जिस मोबाइल से फोन कर रंगदारी मांगी गयी थी उस मोबाइल को मो गुड्डू व सूरज कुमार के पास से बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मुहल्ला निवासी मो गोलू को एक कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसपी ने बताया कि अपराधी इतना शातिर है कि मुंगेर शहर को छोड़ कर दूसरे शहर जमालपुर व अन्य क्षेत्र जाकर रंगदारी की मांग करता था और जान से मारने की धमकी देता था, ताकि मोबाइल का लोकेशन दूसरे जगह का पुलिस को मिले. फोन करने के बाद अपराधी सिम कार्ड को तोड़ देता था.
सहयोगी बन कर गुड्डू आया था पीड़ित के साथ थाना : एसपी ने कहा कि शकलदेव महतो व मो गुड्डू जिला स्कूल के मैदान में सब्जी का थोक कारोबार करता है. गुड्डू के इशारे पर ही उसके सहयोगियों ने फोन कर शकलदेव से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पीड़ित जब कोतवाली थाना में कांड दर्ज कराने पहुंचा तो गुड्डू उसके साथ सहयोगी बन कर थाना आया था. इसके कारण उस पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि व्यवसायी से उसने ही रंगदारी की मांग की है. इतना ही नहीं वह पीड़ित के साथ रहता था और बाद में उसके इशारे पर फोन कर अपराधी दिन भर की गतिविधि की जानकारी व्यवसायी को बताते हुए धमकी देता था कि तुम कहां जा रहे और क्या कर रहे हो, मुझे सब पता है.
दो शराबी गिरफ्तार : मुंगेर. पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शराबी को गिरफ्तार किया. उसे जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर अस्पताल परिसर में छापेमारी कर नशे की हालत में जमालपुर के रामपुर बस्ती निवासी ज्ञान शंकर को गिरफ्तार किया. जबकि धरहरा थाना पुलिस ने दशरथपुर चौक पर बुधवार को छापेमारी कर सारोबाग निवासी सुधीर तांती को गिरफ्तार किया, जो शराब के नशे में धुत था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement